दिनरात खबर का असर : डीएवी बिष्टुपुर ने वार्षिक फी नही लेने का निर्णय लिया

74

जमशेदपुर : शिक्षा विकास अभिभावक संघ के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,सचिव एवं सह-सचिव ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि किसी भी निजी विद्यालयों के अभिभावकों को शुल्क अथवा शिक्षण से सम्बन्धित समस्या हो तो हमारे दिए गए लिंक पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।संघ विद्यालय प्रबंधन से वार्ता कर उसका समाधान कराने का प्रयास करेगा ।
संघ की नीति है आग्रह औरआंदोलन । सर्वप्रथम निजी विद्यालय से हमलोग आग्रह करते हैं की तदोपरांत हम लोग आंदोलन पर भी विचार करते हैं ।इसलिए सभी अभिभावकों से आग्रह है कि आप हमें संपर्क करें, ड़ी•ए•वी• , के प्राचार्य से संघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिलकर वार्ता कर चुके है, प्राचार्य् ने स्पस्ट कर दिया था कि वार्षिक शुल्क और पत्रिका शुल्क नही लिया जायेगा । अब ऑनलाइन लिंक से वार्षिक शुल्क एवं पत्रिका शुल्क हटा दिया गया है । अभिभावक संघ स्कूल प्रबंधन के प्रति अपना आभार प्रकट करता है, क्योंकि सिर्फ आग्रह से ही बात बन गयी वरना न चाहते हुए भी अन्दोलन करना पड्ता । विदित हो कि संघ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पास अभिभावकों का बार-बार फ़ोन आ रहा था कि ऑनलाइन लिंक से वार्षिक शुल्क एवं पत्रिका शुल्क नही हटाया गया है,तदोपरंत संघ के अध्यक्ष ने कार्यालय से संपर्क किया तो पता चला कि हटा दिया गया है ।इसके बाद अध्यक्ष ने स्वयं ऑनलाइन लिंक पर आज इसकी जानकारी देखी तो देखा कि इसे हटा दिया गया है।शायद कल तक नहीं हटाया गया था, जिसकी शिकायत अभिभावक कर रहे थे
संपर्क हेतु मोबाइल नंबर:–
(1) 7488283594
(2) 9263027546
(3) 8092559628
(4)8210595037
ईमेल: [email protected]
संघ सभी निजी विद्यालयों से आग्रह करता है कि वार्षिक शुल्क, कंप्यूटर शुल्क एवं पत्रिका शुल्क ना ले,वरना हम अन्दोलन करने को बाध्य हो जायेंगें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना के गाइड लाइन को ध्यान में रखकर मनेगा कारगिल विजय दिवस-पूर्व सैनिक सेवा परिषद

Thu Jul 15 , 2021
जमशेदपुर :लम्बे समय के बाद अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की एक महत्वपूर्ण बैठक भुइयांडीह स्थित पटेल नगर पार्क में सम्पन्न हुआ। बैठक में सभी सदस्यों के परिचय के साथ साथ नए सदस्यों का स्वागत किया गया। कोरोना के संकट काल में सदस्यों द्वारा किये गए सामाजिक […]

You May Like

फ़िल्मी खबर