



जमशेदपुर :दीपावली लोगों ने अपने-अपने अंदाज में मनाई। पूरे जिले में इसे लेकर उत्साह देखा गया। कुछ लोगों ने स्मारकों में जाकर शहीदों को याद किया और उनके स्वजन सहित पर्व मनाया। भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता अंकित आनंद ने गुरुवार देर शाम गोलमुरी पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्मारक पहुँचकर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीपदान किया। अंकित ने कहा कि शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के आगे समूचा देश कृतज्ञ है। कहा कि अमर शहीदों की शौर्य गाथा हम सबको सदैव स्मरण करने की जरूरत है।