जमशेदपुर/चतरा:चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जेपीसी उग्रवादी के सदस्य बंसत कुमार एवं अंकित कुमार गिरफ्तार। टंडवा एसडीपीओ शम्भु सिंह के नेतृत्व में गठित टंडवा थाना पुलिस की टीम ने टंडवा-केरेडारी मुख्य पथ स्थित नावाखाप गांव के समीप जंगल से किया गिरफ्तार। दो मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल फोन जप्त। विगत 2 नवम्बर को कोल कारोबारी केशो साव से एक लाख रुपये का किया था मांग। एसडीपीओ ने यह जानकारी दी।
जेपीसी के प्रमुख उग्रवादी बसंत कुमार एवं अंकित पुलिस के गिरफ्त में
