कोरापुट में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादी ढेर

38
भुवनेश्वर: ओडिशा आंध्र सीमा पर कोरापुट जिले के पाडुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कितुकान्ति जंगल में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में पांच माओवादी ढेर हो गए हैं। इनमें तीन महिला माओवादी हैं।
 
स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसपीजी) व डिस्ट्रिक्ट वोलुण्ट्री फ़ोर्स (डीवीएफ़) के जवान इस इलाके में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रहे थे। उसी दौरान माओवादियों ने उन पर हमला कर दिया। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई कर पांच माओवादियों को ढेर कर दिया। 
 
ओडिशा पुलिस केे  एडीजी (ऑपरेशन) आरपी कोचे ने पांच माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है। कोरापुट आरक्षी अधीक्षक केवी सिंह के अनुसार एनकाउंटर स्थल से पांच बन्दूकें बरामद की गईं है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड में दुसरे चरण में मतदान का अपडेट आंकड़ा जारी,65.99 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

Thu May 9 , 2019
कोडरमा में 66.68, हजारीबाग में 64.83,रांची में 64.40 और खूंटी में 69.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया इस्तेमाल झारखंड में दुसरे चरण (भारत निर्वाचन आयोग का पंचम चरण) में 5-कोडरमा , 14- हजारीबाग, 8-रांची और 11- खूंटी लोकसभा सीट के लिए 6 मई को हुए मतदान में 65.99 […]

You May Like

फ़िल्मी खबर