बिहार के दरभंगा समेत 12 जिलों में भयंकर बाढ़

37

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बागमती और कमला-बलान में आई हाहाकारी बाढ़ से दरंभगा के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ में फंसे ज्यादातर लोगों के पास खाने तक के लिए कुछ नहीं है. जुगाड़ के सहारे किसी तरह जिंदगी कट रही है. बाढ़ में बेघर हो चुके लोगों की शिकायत है कि अब तक कोई सरकारी मदद नहीं पहुंची.

बिहार के करीब 55 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ से बेहाल इलाकों का हवाई दौरा कर लोगों को हर तरह की मदद का भरोसा दिया, लेकिन पानी का प्रकोप झेल रहे लोगों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. सिर्फ दरभंगा ही नहीं सूबे के 12 जिले भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं.

बाढ़ में बेघर हो चुके लोगों की शिकायत है कि अब तक कोई सरकारी मदद नहीं पहुंची. इन्हें भूखे पेट जीना पड़ रहा है. दरभंगा समेत बिहार के 12 जिलों के सैकड़ों गांवों की हालत बद से बदतर है. बाढ़ में आने-जाने के लिए लोगों ने बांस-बल्लियों को जोड़कर एक अस्थाई पुल बना लिया है, जिसकी मदद से आ-जा रहे हैं.

सैकड़ों गांवों के ज्यादातर घरों में कमर से कंधे तक बाढ़ का पानी भरा हुआ है. ऐसे में लोगों की नजरें हमेशा आसमान की ओर हैं. शायद कोई हेलीकॉप्टर आए और कुछ खाने-पीने के लिए राहत साम्रगी गिरा जाए. बच्चे भूख से परेशान है. गांव के लोग कुछ खाने-पीने के सामान का इंतजाम करने में जुटे हैं.

बाढ़ में बेघर कुछ लोगों ने नेशनल हाईवे पर शरण ली है. पानी के कब्जे से बची जमीन पर अस्थाई घर बनाया जा रहा है, जिससे हालात सामान्य होने तक वक्त काटा जा सके. बागमती और कमला-बलान में आई हाहाकारी बाढ़ से दरंभगा समेत 12 जिले भयंकर बाढ़ की चपेट में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधानसभा का मानसून सत्र : पहले दिन 3908 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

Mon Jul 22 , 2019
रांची:-  झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत में पहले दिन संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने आय-व्यय की विवरणी रखी। इसके बाद 3908 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव से […]

You May Like

फ़िल्मी खबर