जमशेदपुर। ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के तत्वावधान में 2 अक्टूबर को छोटा गोविंदपुर में नि:शुल्क नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी संस्था के महासचिव शंकर पाठक ने दी । यह शिविर छोटा गोविंदपुर सुभाष नगर के मिथिला भवन में प्रातः 10:00 बजे से शुरू होगा । यहां पर मरीजों की पूरी जांच की जाएगी। शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय एवं अवध डेंटल कॉलेज के डॉक्टर अपना योगदान देंगे शिविर में मुफ्त इलाज एवं मोतियाबिंद मरीजों का पूर्णिमा नेत्रालय में मुफ्त ऑपरेशन भी किया जाएगा।