जमशेदपुर: राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने टाटा कंपनी प्रबंधन पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाते हुए बिस्टुपुर पोस्टल पार्क में पहुँचकर जमशेदजी नसर्वान जी टाटा के प्रतिमा पर गंगाजल से किया साफ , पूजा अर्चना के बाद मुह पर काला पट्टी लगाकर मूर्ति के समक्ष दिया धरना , बिरसा जयंती पर कंपनी प्रबंधन द्वारा भगवान बिरसा मुंडा को याद नही किये जाने की कही बातें , हाथ मे स्लोगन लिखा पोस्टर लेकर जताया सांकेतिक विरोध ।