इस बार गणेश चतुर्थी अत्यंत फलदायी, कम स्थानों में होगी पूजा

2

जमशेदपुर : पूरे देश में कोरोना काल के बीच की गणेश चतुर्थी तैयारियां जोरों पर हैं। इस साल 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्रों की माने तो इस वर्ष गणेश चतुर्थी ऐसे समय में मनाई जा रही है जब सूर्य ङ्क्षसह राशि में और मंगल मेष राशि में हैं। सूर्य और मंगल का यह योग 126 साल बाद बन रहा है। यह योग विभिन्न राशियों के लिए अत्यंत फलदायी रहेगा। पूजा के लिए दोपहर में 2 घंटे 36 मिनट का समय मिल रहा है। सुबह 11 बज कर 06 मिनट से दोपहर 01 बज कर 42 मिनट के मध्य विघ्नहर्ता की पूजा कर लें। मालूम हो कि गणेश चतुर्थी पर लोग गणेश जी को अपने घर लाते हैं, गणेश चतुर्थी के ग्यारहवें दिन धूमधाम के साथ उन्हें विसर्जित कर दिया जाता है। दूसरी ओर मुर्तिकार गणेश प्रतिमा को फाईनल टच देने में लगे हुए हैं। हालांकि मुर्तिकार सुबोध गोराई के अनुसार कोरोना महामारी के चलते कम ही जगहों पर गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा हैै। इसलिए कम संख्या में मुर्ति का निर्माण किया गया हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हो रही वारिश से तीज ब्रत धारियों को मिलेगी राहत

Thu Aug 20 , 2020
जमशेदपुर : पिछले 30 घंटो से हो रहे रूक- रूककर बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बुधवार शाम से जारी बारिश गुरुवार देर रात तक जारी रहा। हो रही वारिश से तीज ब्रत धारियो को राहत मिलेगी ।गुरुवार एक समय लगातार चार घंटो तक नॉनस्टोप बारिश होती रही. शाम को कुछेक […]

You May Like

फ़िल्मी खबर