आदित्यपुर : आदित्यपुर एक बार फिर से अपराधियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह बन गया है। कभी यहां चोरी की घटनाएं एक के बाद एक कर होते दिखाई देती है तो कभी गैंगवार की घटना।ताजा मामला रविवार की है जहां पर गैंगवार में ड्रग पैडलर डाली परवीन के भाई साजिद की हत्या कर दी गई। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती आई रोड में रविवार की सुबह 7 बजे चाय पीने आए ड्रग पैडलर डॉली परवीन के भाई साबिर हुसैन को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। चार की संख्या में आए बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है। रविवार की सुबह-सुबह हुई इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतक साबिर का भी अपराधिक इतिहास रहा है। घटना की जानकारी मिलने का बाद दल-बल के साथ आदित्यपुर थाना प्रभारी मुस्लिम बस्ती पहुंचे और पूरे बस्ती में पुलिस का सर्च अभियान चल रहा हैं। आपसी वर्चस्व को लेकर हत्या की यह घटना घटी है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चाय पी रहा साबिर बदमाशो को देख भागने का प्रयास किया लेकिन बदमाशो ने साबिर को दौड़ाकर गोली मार दिया। पुलिस ने मौके से साबिर का बुलेट मोटरसाइकिल और चार खोखा बरामद किया हैं।