लाल किले पर धार्मिक झंडाः परिवार ने आरोपी शख्स को बताया निर्दोष, कहा- प्रदर्शनकारियों के कहने पर लगाया ‘निशान साहिब’

177

तरन तारन : गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले पर धार्मिक झंडा लगाने के आरोपी व्यक्ति जुगराज सिंह के परिवार ने बुधवार को कहा कि वह निर्दोष है क्योंकि वह अपने साथी प्रदर्शनकारी के कहने के बाद झंडे के खंभे पर चढ़ा था। मेहल सिंह ने बताया कि उनका पोता जुगराज केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के एक समूह के साथ उनके आंदोलन में और ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए दिल्ली सीमा पर गया था।ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर धार्मिक झंडा लगाने के बाद भारी आक्रोश पैदा हो गया। पंजाब के तरन तारन जिले के वान तारा सिंह गांव के रहने वाले मेहल ने कहा कि लाल किले पर सिख धर्म का प्रतीक निशान साहिब लगाने की जुगराज की कोई मंशा नहीं थी। मेहल ने कहा, ‘एक साथी प्रदर्शनकारी ने उससे (जुगराज से) ध्वज के खंभे पर चढ़ने के लिए कहा क्योंकि इससे पहले दूसरे लोग ऐसा नहीं कर सके थे। जुगराज इसके बाद उस पर चढ़ने और धार्मिक झंडा लगाने के लिए तैयार हो गया।’

दादा ने कहा, ‘पोता निर्दोष है’
मेहल ने अपने पोते के बारे में कहा कि वह निर्दोष है। उन्होंने आशंका जताई कि जुगराज को पकड़ने के लिए पुलिस अब उनके घर पर छापेमारी करेगी। जुगराज, बदलदेव सिंह का बेटा है। बलदेव के तीन और बच्चे हैं। गांव में परिवार के पास तीन एकड़ कृषि भूमि है। हाथों में लाठी, तिरंगा और यूनियन के झंडे लिए हजारों किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टरों पर सवार होकर विभिन्न स्थानों पर अवरोधकों को तोड़ते हुए राजधानी में प्रवेश कर गए जिनकी विभिन्न जगहों पर पुलिस के साथ झड़प हुई।

इनमें से कुछ किसान लाल किले की घेराबंदी करने के लिये विभिन्न प्रवेश बिंदुओं से निकल पड़े। लाल किले में प्रवेश करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने निशान साहिब और किसानों का झंडा ध्वज के खंभे पर लगा दिया जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश पैदा हो गया। निशान साहिब झंडा सिख धर्म का प्रतीक है और यह सभी गुरुद्वारा परिसरों में दिखता है। साभार (नभाटा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टिनप्लेट मुखी समाज के क्लब परिसर में झण्डो तोलन किया गया

Wed Jan 27 , 2021
जमशेदपुर: जमशेदपुर में गणतंत्र दिवस के सुभ अवसर पर टिनप्लेट मुखी समाज के क्लब परिसर में झण्डा तोलन किया गया जिसमें भूत पूर्व मुखिया हमादेव मुखी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये जिसमे हमारे नवनिर्वाचित मुखिया त्रिनाथ मुखी,देवन मुखी,अखलेश मुखी,सूरज मुखी,बिटटू मुखी,गणेश प्रशाद, रोशन मुखी,कमलेश मुखी,तीलक,आशीष,बिकाश,रोहन,रवि,अरविंद,पिर्तम,रमन

You May Like

फ़िल्मी खबर