पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी, एक्शन में पुलिस

8

पंजाब :पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। मुख्यमंत्री को धमकी मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है, इस मामले में पुलिस की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया गया है। एक पोस्टर में कैप्टन को जान से मारने की धमकी के साथ 10 लाख डॉलर का इनाम देने की बात कही गई है। मोहाली के सेक्टर-11 थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है।पुलिस ने आईपीसी की धारा 504, 506, 120बी, 34 और पंजाब प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी ऑर्डिनेंस एक्ट की धारा-3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है।मोहाली के सेक्टर-66/67 के लाइट प्वाइंट पर पब्लिक गाइड मैप लगा हुआ है।
इस मैप पर किसी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की फोटो लगाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है, जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो देखा कि किसी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की फोटो वाला प्रिंट निकालकर उस पर लिखा था कि जो कोई भी कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारेगा उसे 10 लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा. पोस्टर पर एक ईमेल आईडी भी लिखी हुई थी. पुलिस आसपास से सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारी उमेश पांडेय एवं अनुराग जायसवाल ने रघुवर दास से की मुलाकात

Sun Jan 3 , 2021
जमशेदपुर: भाजयुमो झारखण्ड प्रदेश कार्यक्रम समन्वयक प्रभारी उमेश पांडेय एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुराग जयसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास से एग्रिको स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम रघुवर दास को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर नववर्ष की शुभकामनाएं व्यक्त की। नवनियुक्त पदाधिकारियों […]

You May Like

फ़िल्मी खबर