तिरिंगा पंचायत के तिरिंगा ग्राम के दिहाड़ी मजदूर मोताई हो को अस्तित्व संस्था ने मदद की

7

जमशेदपुर : शनिवार को मुसाबनी स्थित तिरिंगा पंचायत के तिरिंगा ग्राम के दिहाड़ी मजदूर मोताई हो, जिसका घर दो दिन पूर्व आग लग जाने के कारण जल कर राख हो गया । जिसका 8 से 10लोगों को परिवार, पांच छोटे बच्चो के अलावा बूढ़े मां बाप और पत्नी है। बैद्यनाथ सोरेन, रामू हो, सोमवारी कुई का घर जलने के कारण उनके घर का सारा सामान जल गया है । इसकी सूचना मिलने पर अस्तित्व संस्था की सचिव मीरा तिवारी ने त्वरित संज्ञान में लेते हुए उनकी मदद करने तिरिंगा गाव पहुंच गई ।

साथ ही इंटक के प्रदेश सचिव और वरिष्ठ,कर्मठ और युवा कांग्रेस नेता अंबुज कुमार मुख्य रूप से सहयोग करते हुए भुक्त भोगी के घर पहुंचे। जिसमे गर्म तथा इस्तेमाल के लायक कपड़ों जैसे कम्बल शाल,जैकेट,बेडशीट,
साडी,शूट,जूता,कच्चा राशन,तथा कुछ नगद सहायता प्रदान किए। उनका हाल चाल लिए और इससे भी ज्यादा सहायता करने कि बात कही पूर्व सांसद डॉक्टर अजय सर को फोन पर जानकारी दी गई । वहां की बीडीओ सीमा कुमारी से भी उनके घर के लिए तत्काल आपदा कोष से मदद करने का आग्रह किया गया । जिससे सकारात्मक सहयोग की बात हुई। मदद करने तथा सहयोग प्रदान करने वालों में कामगार कांग्रेस के प्रदेश कॉडिनेटर रमाशंकर पाण्डेय,अस्तित्व की शशि आचार्य, अर्चना पाण्डेय, कृष्ण चन्द्र पातर, मंगल किष्कु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मन की बात 2.0’ की 20वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ

Sun Jan 31 , 2021
मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार। जब मैं ‘मन की बात’ करता हूँ तो ऐसा लगता है, जैसे आपके बीच, आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूँ। हमारी छोटी-छोटी बातें, जो एक-दूसरे को, कुछ, सिखा जाये, जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव जो, जी-भर के जीने की प्रेरणा बन जाये – बस […]

You May Like

फ़िल्मी खबर