टाटा मोटर्स के अफसरों की 48 घंटों में हो गिरफ्तारी, नहीं तो होगा आंदोलन : अंकित

1

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के सुरक्षा विभाग के वरीय अफसरों के कथित दुर्व्यवहार और अनैतिक माँगों के दबाव में आत्मदाह करने वाले स्व. आलोक रंजन के मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की माँग उठी है। अंकित आनंद ने इस आशय में बयान जारी कर कहा कि इस मामले में आलोक रंजन की विधवा पत्नी को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। इस कांड में पुलिस की कार्यसंस्कृति प्रारंभ से ही निराशाजनक रही है और दोषियों को बचाने का हर संभव प्रयास हुआ है। भाजपा नेता अंकित आनंद ने कहा कि जमशेदपुर कोर्ट से ज़मानत खारिज़ होने के बावजूद मुख्य अभियुक्त सह टाटा मोटर्स कंपनी के सुरक्षा अधिकारियो की गिरफ़्तारी नहीं होना पुलिसिया संरक्षण की ओर इशारा करती है। रसूखदारों को बचाने में विधवा महिला को न्याय से वंचित रखा जा रहा है। भाजपा नेता अंकित आनंद ने इस प्रकरण में बयान जारी करते हुए कहा कि रूल ऑफ लॉ के प्रति जनता का विश्वास कायम रहे इस दिशा में जमशेदपुर पुलिस को प्रतिबद्धता से प्रयास करनी होगी। टाटा मोटर्स कंपनी से जुड़े अधिकारियों की गिरफ्तारी ना होने को भी चिंताजनक बताया। अंकित आनंद ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी करते हुए टाटा मोटर्स के अभियुक्त अधिकारियो को अगले 48 घँटों में गिरफ्तारी की माँग की है। भाजपा नेता अंकित आनंद ने यह ऐलान किया कि अभियुक्तों को गिरफ़्तार नहीं करने की स्थिति में वे आंदोलन को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समधिन से समधी ने किया मजाक, समधी की हुई पिटाई

Fri Oct 2 , 2020
जमशेदपुरः जमशेदपुर में एक मामला ऐसा आया है जहां समधीन के साथ मजाक करना समधी को महंगा पड़ गया है. समधी को समधीन के घर वालों ने लाठी डंटे से जमकर पीटाई कर दी है. जिससे घायल समधी को पिटाई करने वाले लोगों ने ही एमजीएम में भर्ती करावाया है. […]

You May Like

फ़िल्मी खबर