



जमशेदपुर : जमशेदपुर नव युवक संघ के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आज गुरुवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 2बजे तक नव युवक संघ कमेटी बाबा कुटी कैरेज कॉलोनी मेन चौक हनुमान मंदिर बर्मामाइंस के तत्वावधान में छठ व्रतियों को नि:शुल्क शुप सामग्री वितरण किया गया । नि:शुल्क शुप एवं सामग्री वितरण किया गया।
भारतीय जन मोर्चा जुगसलाई विधानसभा मीडिया प्रभारी शंभू के साथ सभी लोग उपस्थित थे। निहाल गुप्ता राजन जयसवाल प्रदीप मंडल पप्पू यादव प्रशांत सिन्हा अभिषेक गुप्ता विशाल चंदन प्रीतम गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।