एन टी टी एफ को मिला टॉप टेक्निकल ट्रेनिंग संस्थान का पुरस्कार

9

जमशेदपुर: तकनीकी गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं बेहतर प्लेसमेंट के मापदंड पर
एन टी टी एफ को अखिल भारतीय स्तर पर टॉप टेक्निकल ट्रेनिंग संस्थान का वर्ष 2020 के लिए पुरस्कृत किया गया। एन टी टी एफ की पहचान प्रैक्टिकल गुणवत्ता और विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट में सहयोग हेतु बनी हुई है। ज्ञात हो कि संस्थान का सिलेबस 70 प्रतिशत प्रैक्टिकल और 30 प्रतिशत थ्योरी के आधार पर तैयार किया जाता है। सिलेबस बाज़ार की मांग और तकनीकी जरूरतों के हिसाब से अकादमिक कौंसिल द्वारा तैयार किया जाता है। एन टी टी एफ को यह पुरस्कार विगत 27 नवंबर को होटल ताज वेस्टेण्ड बैंगलोर में आयोजित नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड एंड कांफ्रेंस 2020 के भव्य कार्यक्रम में दिया गया। यह पुरस्कार शिक्षा की उत्कृष्टता को परखने वाली संस्था BEIGIN UP RESERACH INTELLIGENCE PVT LTD ने एन टी री एफ को प्रदान किया है। NTTF के संयुक्त निदेशक श्री आर राजगोपालन उप निदेशक बी वी सुदर्शन और निदेशक प्रशिक्षण श्री आर क्रिस्टोफर ने ग्रहण किया।NTTF आर डी टाटा तकनीकी शिक्षा संस्थान के प्राचार्य सतीश जोशी और प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार सहित सभी शिक्षकों ने इस ओर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टेल्को आजाद मार्केट के हेल्प पॉइंट दुकान से पवन सिंह को पुलिस ने फर्जी सिम बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया-उपेंद्र मंडल

Thu Dec 3 , 2020
जमशेदपुर पुलिस ने अब फर्जी सिम बेचने वाले रिटेलर्स के खिलाफ हुई सख्त, साइबर पुलिस जमशेदपुर: पुलिस इन दिनों फर्जी सिम बेचने वाले रिटेलर्स पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी में है। जमशेदपुर की साइबर पुलिस ने गुरुवार को फर्जी सिम बेचने वाले पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर