जमशेदपुर पुलिस ने अब फर्जी सिम बेचने वाले रिटेलर्स के खिलाफ हुई सख्त, साइबर पुलिस
जमशेदपुर: पुलिस इन दिनों फर्जी सिम बेचने वाले रिटेलर्स पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी में है। जमशेदपुर की साइबर पुलिस ने गुरुवार को फर्जी सिम बेचने वाले पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। पवन कुमार की टेल्को आजाद मार्केट के हेल्प पॉइंट नामक दुकान है पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। घटना के संबंध में साइबर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि उन्हें स्पेशल ब्रांच से प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था, जिसके बाद कार्रवाई कर पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि साल 2004 में पवन कुमार सिंह द्वारा एक सिम जारी किया गया था, जिससे कई बार साइबर ठगी को अंजाम दिया गया। जब स्पेशल ब्रांच की टीम ने सिम की गहराई से जांच की तो वह दुमका के किसी जमरूद्दीन के नाम पर निकला ।पुलिस जब जमरूद्दीन के घर गई, तो जमरूद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा ऐसा कोई नंबर नहीं इस्तेमाल किया जा रहा है, फिर पुलिस ने सिम जारी करने वाले रिटेलर का पता लगाना शुरू किया और पवन कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। उसके बाद कार्रवाई करते हुए पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
