जमशेदपुर : झारखण्ड मजदूर यूनियन कि सफाई कर्मियों कि बहाली को लेकर हो रहे चरणबद्ध आंदोलन को लेकर समीक्षा बैठक माँ कत्यानी भवन भुइयांडीह में हुई,इसमें 5 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय हुआ, जिसमें पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां , सपन करवा,राजेश सामंत,हरि मुखी,बैजू मुखी,शुरेश मुखी,बलदेव भुईयां,राहुल आदित्य राज, ताराचंद कालिंदी,कमल यादव,राजा कालिंदी,कुंज बिभार,चैतन्य मुखी आदि मजदूर नेता गण उपस्थिति रहे।