सुंदरनगर खुकडाडीह में मानमी मार्शल माडवा के और से 22 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

7

जमशेदपुर: सुंदरनगर खुकडाडीह में मानमी मार्शल माडवा के और से 22 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमे बढ़- चढ़ कर युवाओं और महिलाओं ने रक्तदान किया। जानकारी देते हुए मानमी मार्शल माडवा के सचिव सुशील कुमार सोरेन ने कहा* कि ग्रामीण क्षेत्रो में ब्लड के कमी को देखते हुए हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता हैं और युवा बढ़ चढ़कर रक्तदान देने पहुंचते हैं। इस मौके पर धेरेन्द्र नाथ सिंह ,भीम सेन भूमिज, गणेश महतो ,बुधन सरदार ,भरत महतो ,कुमार मार्डी ,बँजु मार्डी संतोष पात्रो ,जयराम महतो, सुजीत महतो ,भजो हरि महतो ,विश्नाथ महतो आदि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंचायत चुनाव और जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरेगी भाजपा, अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में पारित हुआ राजैतिक प्रस्ताव

Sun Nov 14 , 2021
● संत वाल्मीकि एवं रविदास जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित करे झारखंड सरकार : भाजपा ● अपनी अकर्मण्यताओं और विफलता से डरकर पंचायत चुनाव कराने से भाग रही है राज्य सरकार : मरांडी जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की आक्रामक रणनीति तैयार किया […]

You May Like

फ़िल्मी खबर