जमशेदपुर: सुंदरनगर खुकडाडीह में मानमी मार्शल माडवा के और से 22 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बढ़- चढ़ कर युवाओं और महिलाओं ने रक्तदान किया। जानकारी देते हुए मानमी मार्शल माडवा के सचिव सुशील कुमार सोरेन ने कहा* कि ग्रामीण क्षेत्रो में ब्लड के कमी को देखते हुए हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता हैं और युवा बढ़ चढ़कर रक्तदान देने पहुंचते हैं। इस मौके पर धेरेन्द्र नाथ सिंह ,भीम सेन भूमिज, गणेश महतो ,बुधन सरदार ,भरत महतो ,कुमार मार्डी ,बँजु मार्डी संतोष पात्रो ,जयराम महतो, सुजीत महतो ,भजो हरि महतो ,विश्नाथ महतो आदि ।