टाटा कमिंस यूनियन के लीडर के रूप में जानने वाले नहीं रहे अंजनी कुमार सिंह

8

जमशेदपुर : ‌टाटा कमिंस के अंजनी कुमार सिंह का देहांत कोलकता के अस्पताल में 1 दिसम्बर को हो गया । उनका अंतिम संस्कार आज बुधवार को स्वर्णरेखा घाट पर किया गया। अंजनी कुमार सिंह का जिंदगी का सफर जमशेदपुर से शुरू हुआ, वे पहले टीचर की भूमिका में थे। बाद में टाटा मोटर्स में एस ए एस में ज्वाइन किये और फिर वहां से वो टाटा कमिंस में 1997 में आए। उनका भूमिका टाटा कमिंस यूनियन के शुरुआत करने में भी काफी योगदान दिया था । वे तो कभी चुनाव नहीं जीत पाए मगर एक यूनियन के लीडर के रूप में पूरे टाटा कमिंस में जाने जाते थे । जब शुरू में यूनियन का बनाने का काम हो रहा था तब उनकी भूमिका बहुत बड़ी थी। उनके परिवार में एक बेटा, एक बेटी और पत्नी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

3 साल में पैसा दोगुना के नाम पर लगभग 50 लाख की ठगी

Wed Dec 2 , 2020
स्थानीय लोगों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज सरदार को मदद के लिए बुलाया जमशेदपुर : कोवाली थाना क्षेत्र में भोले भाले गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को 500 से 30 हजार तक फिक्स डिपॉजिट में 3 साल में दोगुना का प्रलोभन देकर जुड़ी सरमदा ग्राम पंचायत औद्योगिक सहयोग […]

You May Like

फ़िल्मी खबर