जमशेदपुर : टाटा कमिंस के अंजनी कुमार सिंह का देहांत कोलकता के अस्पताल में 1 दिसम्बर को हो गया । उनका अंतिम संस्कार आज बुधवार को स्वर्णरेखा घाट पर किया गया। अंजनी कुमार सिंह का जिंदगी का सफर जमशेदपुर से शुरू हुआ, वे पहले टीचर की भूमिका में थे। बाद में टाटा मोटर्स में एस ए एस में ज्वाइन किये और फिर वहां से वो टाटा कमिंस में 1997 में आए। उनका भूमिका टाटा कमिंस यूनियन के शुरुआत करने में भी काफी योगदान दिया था । वे तो कभी चुनाव नहीं जीत पाए मगर एक यूनियन के लीडर के रूप में पूरे टाटा कमिंस में जाने जाते थे । जब शुरू में यूनियन का बनाने का काम हो रहा था तब उनकी भूमिका बहुत बड़ी थी। उनके परिवार में एक बेटा, एक बेटी और पत्नी है।
