विधायक रामदास सोरेन ने फुटबॉल किक मारकर उद्घाटन किया

19

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री आमंत्रण प्रखंड स्तरीय आयोजित फुटबॉल खेल में बालिका वर्ग के दोनों टीमों से लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन ने परिचय प्राप्त कर फुटबॉल किक मारकर खेल का किया उद्घाटन किये।

मुसाबनी प्रखंड के रिक्रिएशन क्लब मैदान में मंगलवार को वीडियो सीमा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन ने किया।
फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग के अनेक टीमों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान साथ में झामुमो केंद्रीय सदस्य जिला पार्षद बाघराय मार्डी प्रखंड के प्रमुख पानमुनी मुर्मू झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन जिला सोशल मीडिया प्रभारी गौरांग माहली झायुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रियनाथ बास्के वरिष्ठ नेता लोबीन सबर झायुमो नेता रोबिन सोरेन मंगल सोरेन आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।।इस दौरान विधायक रामदास सोरेन ने कहा महागठबंधन की हेमंत सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा हेमंत सरकार ने पिछले दिनों राज्य के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति पत्र दी है।
उन्होंने कहा यहां प्रखंड स्तरीय खेल के बाद जिला स्तरीय खेल होगा और राज्य स्तरीय खेल का आयोजन होगा।

राज्य स्तरीय खेल में जो खिलाड़ी चयनित होंगे उन्हें आने वाले समय में सरकार के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर नौकरी भी दिया जाएगा।
उन्होंने कहा खेल तो हेमंत सरकार का एक मध्यम है युवाओं को रोजगार से जोड़ने का।
हेमंत सरकार द्वारा फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच देने का काम किया है।
खिलाड़ी इसका लाभ उठाएं और बेहतर प्रदर्शन कर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधायक समीर कुमार मोहन्ती ने वन निवासियों को वन पट्टा वितरण किया

Thu Oct 28 , 2021
जमशेदपुर:चाकुलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में अंचल अधिकारी एवं वन क्षेत्र पदाधिकारियों के साथ वन अधिकार अधिनियम 2006 संशोधित नियम 2008 के तहत अनुसूचित जनजाति एवं परंपरागत में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचकर विधायक समीर कुमार मोहन्ती ने वन […]