जमशेदपुर:चाकुलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में अंचल अधिकारी एवं वन क्षेत्र पदाधिकारियों के साथ वन अधिकार अधिनियम 2006 संशोधित नियम 2008 के तहत अनुसूचित जनजाति एवं परंपरागत में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचकर विधायक समीर कुमार मोहन्ती ने वन निवासियों को वन पट्टा वितरण करते हुए विधायक समीर कुमार मोहन्ती
चाकूलिया बिभिन्न गांव में वनपट्टा दिया गया है
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उराँव, अंचल अधिकारी जयंती देवगन,वन अधीक्षक बुद्ध देव, थाना प्रभारी बरुन यादव,सिटी मैनेजर मनीष कुमार,जिला परिषद जगन्नाथ महतो,धनंजय करुनामय,साहेबराम मंडी,समीर दास,गौतम दास,राजा बारीक,मिथुन कर उपस्थित थे।
विधायक समीर कुमार मोहन्ती ने वन निवासियों को वन पट्टा वितरण किया
