जमशेदपुर:दीपावली के दूसरे ही दिन लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू हो गई है।शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर के सभी छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान मंत्री ने बताया, कि जिला प्रशासन एवं शहरी निकाय के साथ पुलिस भी पूरी तरह से मुश्तैद है।लोक आस्था के महापर्व को लेकर सरकार और जिला प्रशासन किसी तरह की कोई कोताही बरतने नहीं जा रही है। व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष निर्देश दिया गया है इसके अलावा डेंजर जोन वाले छठ घाटों पर स्थानीय गोताखोरों की तैनाती करने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया, कि वे खुद भी इस व्रत पर गहरी आस्था रखते हैं और हर संभव सभी छठ व्रतियों को पूरा सहयोग करेंगे।