:बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से प्रसाद आपके द्वार कार्यक्रम महा खरना के दिन किया जाएगा। कपड़े के थैले में मानगों के मोहल्ले में जा कर छठ व्रतधारियों के बीच नि:शुल्क होगा प्रसाद का वितरण। भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि जो छठ व्रतधारी छठ घाट जाने में असमर्थ होंगे उन्हें नि:शुल्क वाहन भी कराया जाएगा उपलब्ध
।