छठ घाटों पर केवल कोविड टीका लिए व्यक्तियों का होगा प्रवेश : डीएम

3

दरभंगा । छठ घाटों पर बिना कोविड टीकाकरण कराए हुए कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेंगे। इसके लिए संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना सभी आयोजकों को सूचित करें। उपरोक्त बातें जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने कही। वे शुक्रवार को आंबेडकर सभागार में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के साथ छठ पर्व को शांति पूर्वक एवं सुरक्षित ढंग से मनाने के लिए जिले के सभी अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर रहे थे। उन्होंने शराब, जहरीली शराब पूर्णत: प्रतिबंधित करने को लेकर छापेमारी करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया। डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर बैरिकेडिग व रस्सी लगाने तथा वहां गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। प्रमुख छठ घाट एवं भीड़-भाड़ वाले जगहों पर नाव उपलब्ध कराने को कहा। डीएम ने शराब माफिया के बड़े कारोबारी की सूची जिला को तत्काल भेजने एवं थाना के नोटिस बोर्ड पर भी चिपकाने का निर्देश दिया गया। कोविड टीकाकरण के संबंध में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन टीकाकरण की गति को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि 7 नवंबर को मेगा टीकाकरण अभियान को पूरी मुस्तैदी के साथ पूरा करें। बैठक में नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता, सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश, जिला आपदा पदाधिकारी सत्यम सहाय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र, डीपीएम हेल्थ विशाल कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बदौलत साकार हुआ दरभंगा एम्स का सपना : संजय झा

Sat Nov 6 , 2021
दरभंगा । जल संसाधन सह सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने दरभंगा में एम्स की खातिर जमीन आवंटित करने के लिए मिथिलावासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया है। कहा है कि मिथिलावासी दोनों की ओर से मिले […]

You May Like

फ़िल्मी खबर