जमशेदपुर। इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट मैं कार्यरत डिप्टी मैनेजर अभिजीत गुप्ता को दुर्गा पूजा में जमशेदपुर से बाहर जाना महंगा पड़ गया। चोरों ने C4/8 क्वार्टर से लाखों रुपए के आभूषण टपा लिया। बताया जाता है कि अभिजीत गुप्ता 13 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे राउरकेला के लिए रवाना हुए थे। 15 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे पड़ोसी निर्मल मिश्रा ने फोन कर उन्हें जानकारी दी कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है। यह सूचना अभिजीत गुप्ता के घर में नियमित रूप से काम करने वाली मेडिकल फ्रेंड सरस्वती ने दी थी इसके बाद निर्मल मिश्रा ने यह जानकारी अभिजीत गुप्ता को दी 15 अक्टूबर को संध्या 6:00 बजे घर पहुंचने पर देखा कि कमरे की अलमारी को तोड़ा गया है इससे घड़ी और लीवर को तोड़कर जेवर चोरों ने टपा लिया है इनमें डायमंड कान की रिंग चार सोने की अंगूठी और कंगन भी चोरी हो चुका है इसी कमरे में एक लोहे का ट्रक रखा हुआ है ट्रंक की थैली में लाल रंग की है इसमें से 2 गले का हार दो सोने की अंगूठी जो कान की बाली एक अंगूठी का और एक पायल चोरी हो गई ट्रक में रखें गहनों कोटा पाने के बाद ₹15000 नगद बीटर पा लिया गया है। अभिजीत गुप्ता ने टेल्को थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है इसमें से ₹700000 की चोरी बताई गई है। इस संबंध में अभी तक कोई पुलिसिया कार्यवाही नहीं हुई है। भुक्तभोगी ने कहा कि यहां के जिस ब्लॉक में मेंटेनेंस का काम होता है वहां किसी न किसी फ्लैट में चोरी होती ही है। यह चिंता का विषय है।
