जमशेदपुर :पूर्वी के विधायक सरयू राय विजयादशमी के शुभ अवसर पर टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर और कृष्ण मंदिर पहुँचे, मंदिर स्थित माँ भुवनेश्वरी तथा भगवान श्री कृष्ण की विधि विधान से पूजा अर्चना की और क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना की. श्री राय ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर वहाँ की समस्याओं का जायजा लिया और परिसर के विकास कार्यो के लिए आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो के केंद्रीय कोषाध्यक्ष अशोक गोयल, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, भाजमो जिला मंत्री विकास गुप्ता, विद्युत प्रतिनिधि पी विजय राव, उद्योग प्रतिनिधि इंद्रजीत सिंह, मंडल उपाध्यक्ष रवि शंकर उपाध्याय, राकेश कुमार सिंह, महामंत्री जनमेजय पांडेय, कोषाध्यक्ष मनोज बान सिंह, कार्यकारणी सदस्य राजेश्वर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

