विद्या भारती चिन्मय विद्यालय 15 से 21 जून तक योग दिवस : अंतिम दिन 21 जून को विद्यालय के योग शिक्षक द्वारा योग का सीधा प्रसारण करते हुए योग के महत्व और लाभ को बताया

112

 

जमशेदपुर : योग कोई धर्म नहीं है, यह जीने की एक कला है ,जिसका लक्ष्य है – स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन। इसी सोच को लोगों में जागरूक करने हेतु विद्या भारती चिन्मय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू की दिशा निर्देश में 15 से 21 जून तक योग दिवस मनाया गया। जिसके तहत आज अंतिम दिन 21 जून को विद्यालय के योग शिक्षक द्वारा योग का सीधा प्रसारण करते हुए योग के महत्व और लाभ को बताया , ताकि बच्चे और अभिभावक लाभान्वित हो सके । विद्यालय के योग शिक्षक द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग आसनों एवं उसके लाभों को बताया गया और कहा कि यह हमारे जीवन में जुड़े भौतिक, मानसिक, भावनात्मक ,
आत्मिक और आध्यात्मिक आदि सभी पहलुओं पर काम करता है,इसलिए इसे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए। इस योग सत्र में बच्चे और अभिभावक गण प्रभावित होकर बेहद उत्साह के साथ भाग लिया । योग का अंतिम लक्ष्य व्यक्ति को स्वयं से ऊँचा उठाकर ज्ञानोदय की उच्चतम अवस्था प्राप्त करने में मदद करना है ।मनुष्य का अस्तित्व शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक है, योग इन तीनों के संतुलित विकास में मदद करता है। अंततः शांति पाठ की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ इस योग महोत्सव सत्र का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनवाई चा़लको ने बुकिंग काउंटर पर भारी विरोध किया

Mon Jun 21 , 2021
जमशेदपुर :आज सोमवार को कनवाई चालकों के द्वारा बुकिंग काउंटर पर भारी विरोध किया मेडिकल बिल एवं वर्दी जूते के लिए वो विगत वर्ष कोरोना काल से लंबित चले आ रही है । कांवाई चालको ने काफी समय से चालकों को आश्वासन दे दे कर बुकिंग कार्य को सुचारू रूप […]

You May Like

फ़िल्मी खबर