जमशेदपुर। बिहार के नए पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी को बनाया गया है। गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है, बता दें कि, राजविंदर सिंह भट्टी फिलहाल सीमा सुरक्षा बल के अपर महानिदेशक पूर्वी क्षेत्र के पद पर तैनात हैं। राजविंदर सिंह भट्टी पंजाब के रहनेवाले हैं.बता दें कि, राजविंदर सिंह भट्टी 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। दरअसल, डीजीपी की रेस में 1990 बैच के आरएस भट्टी, शोभा अहोतकर और 1989 बैच के आलोक राज थे। इन तीनों में आलोक राज के नाम की खूब चर्चा हो रही थी लेकिन, अब खबर है कि आरएस भट्टी नए डीजीपी बनाये गए हैं।आरएस भट्टी अब बिहार के डीजीपी एसके सिंघल की जगह लेंगे।
बिहार के नए पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी को बनाया गया
