विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में पुराना कोर्ट स्थित जिला संपर्क कार्यालय से पार्टी के नेता जिला के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता झंडा बैनर लेकर बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर निकले

41

जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के अध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन जी के नेतृत्व में पुराना कोर्ट स्थित जिला संपर्क कार्यालय से पार्टी के नेता जिला के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता झंडा बैनर लेकर बंद को सफल बनाने के लिए निकले जो कि पुराना कोर्ट से आम बागान होते हुए साकची बाजार को बंद कराते हुए साकची गोल चक्कर में पहुंचे बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के केंद्र सचिव शेख बदरुद्दीन प्रमोद लाल महावीर मुर्मू वीर सिंह सुरेंन श्यामल रंजन सरकार शगेन पूर्ती काली पदों गोराई कालू गोराई योगेंद्र निराला गुरमीत सिंह गिल अरुण प्रसाद विनोद डे समद अंसारी अब्दुल बारी अंसारी बलजीत सिंह प्रीतम हेंब्रम फिरोज खान हरदेव सिंह गोपाल महतो रानू कुमार राजा सिंह अमीर अली अंसारी होंधा दास इंद्रपाल सिंह पप्पू यादव प्रिंस सिंह अरुण मुर्मू ननंटू सरकार जैकी अजमल सोनू मुन्ना खान मोहम्मद निजामुद्दीन तथा काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे आज बंद को सफल बनाने के लिए माननीय विधायक रामदास सोरेन जी ने व्यवसाय वर्ग तथा सभी दुकानदारों का पार्टी की ओर से आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजयुमो का रक्तदान शिविर मैं 122 बोतल रक्त संग्रह किया गया

Tue Sep 28 , 2021
  पूर्व सीएम, सांसद, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य भाजपा नेताओं ने बढ़ाया उत्साह जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में जनसेवा के कई कार्यक्रम कर रही है। इसी कड़ी में, पार्टी द्वारा निर्देशित ‘सेवा और समर्पण’ अभियान के तहत मंगलवार को भारतीय जनता […]

You May Like

फ़िल्मी खबर