
जमशेदपुर। विद्या भारती चिन्मय विद्यालय ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर झारखंड की राजनीतिक स्वतंत्रता के महानायक तथा जनजातीय समाज की गौरवपूर्ण संस्कृति के संवाहक व संरक्षक भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आदिवासी संस्कृति, कला और समृद्ध आदिवासी विरासत के संरक्षण तथा उनकी जीवनशैली से झारखंड की भावी पीढ़ी को अवगत कराने के उद्देश्य से विद्यालय प्रांगण में आदिवासी संस्कृति व कला की एक सुंदर झांकी को स्थान दिया है।
जिसका उद्घाटन श्रीमती विनीता मिश्रा , श्रीमती व श्री विष्णुचंद्र दीक्षित, जो विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य हैं, ।
अवसर विशेष के तहत एसपीके के द्वारा आयोजित फिल्म स्क्रीनिंग और जनजातीय संस्कृति पर टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से नीतीश कुमार ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया।
इसी उपलक्ष्य पर विद्यालय ने नवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आदिवासी संस्कृति केंद्र, जमशेदपुर के दौरे का अवसर उपलब्ध करवाया , जिससे वे झारखंड की जनजातीय समाज की जीवन शैली व उनकी संस्कृतियों से परिचित हो उनके ऐतिहासिक महत्व को समझें।
इसके अतिरिक्त अवसर विशेष के तहत कक्षा सातवीं व आठवीं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसके अंतर्गत उन्होंने झारखंड की विविध जनजातियों व उसके सांस्कृतिक पहलुओं के बारे में सचित्र जानकारी एकत्रित की।
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने दिवस विशेष को रेखांकित करते हुए झारखंड के जननायक भगवान बिरसा मुंडा के प्रति श्रद्धानत हो विद्यार्थियों को झारखंड की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का भागी बताया।