इंटक परिवार कमिंस प्रबंधन को मुंहतोड़ जबाब दे- ज्ञान सागर

4

जमशेदपुर : टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के पूर्व महामंत्री अरुण सिंह बर्खास्तगी मामले में पहले इंटक, कांगे्रस के साथ अब कान्वाई चालकों के नेता ज्ञान सागर ने प्रबंधन के फैसले का विरोध किया है. मामले पर अरुण सिंह के साथ खड़े रहते हुए समर्थन किया है. ज्ञान सागर का कहना है कि यूनियन के आपसी विवाद व तु-तु मैं-मैं में प्रबंधन को हस्तक्षेप करना गलत है. कंपनी प्रबंधन के मनमानी की हद पार कर दी. इसके खिलाफ आवाज उठना समय की मांग है.कहा कि कम से कम एक बार सभी इंटक परिवार सभी मजदूर संगठन, सभी कांग्रेसी परिवार एक होकर, अरुण सिंह का साथ दें. प्रबंधन को मुंहतोड़ जवाब दें, तभी आने वाला समय मजदूर प्रतिनिधि,मजदूरों के लिए आवाज बनेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नगर में एक भाजपा नेता सह अधिवक्ता की हत्या

Wed Jul 22 , 2020
जमशेदपुर: बिरसानगर हरि मंदिर के पास भाजपा नेता सह वकील प्रकाश यादव की हत्या कर दी गई है ।प्रकाश अभी हाल ही में झारखंड विकास मोर्चा से अभय सिंह के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। बताया जाता है कि रात 11.15 बजे तीन हत्यारे पैदल ही आए थे। उन्होंने प्रकाश […]

You May Like

फ़िल्मी खबर