जमशेदपुर : जमशेदपुर : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर के सीनियर बास्केटबॉल प्लेयर्स के द्वारा एग्जीबिशन बास्केटबॉल मुकाबले का आयोजन किया गया। सोनारी के कागलनगर स्थित कम्युनिटी सेंटर ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में जमशेदपुर ब्लू ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया। महिलाओं के वर्ग में जमशेदपुर ग्रे की टीम विजेता बनी । इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाजपा नेता भरत सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर डॉक्टर साहिर पाल, अर्बन सर्विसेज के एरिया आफिसर बी मरांडी, बाली चेला हाई स्कूल की प्राचार्या प्रतिमा सिन्हा, योग शिक्षिका सुप्रिया, कुणााल महतो और रोल बॉल के इंटरनेशनल कोच चंदेश्वर कुमार मौजूद विशिष्ट अतिथि थे।। इसके अलावा झारखंड स्टेट बास्केटबॉल के अधिकारियों के साथ
साथ इस कार्यक्रम के में संचालकों में साउद कुरैशी, आरिफ खान, राजन सिंह, मोहन कुमार, सुरजीत पांडे, सुबोध कुमार समेत कई अन्य मौजूद थे। समारोह के दौरान योगेश पांडे, केके सिंह, अभय उपाध्याय, राम कुमार, गुरदीप सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बास्केटबॉल के इंटरनेशनल कोच जेपी सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आसपास के क्षेत्रों में बास्केटबॉल खेलने के लिए बच्चों को जागरूक करना था। इस मौके पर संस्था जीविका के अवतार सिंह ने नेशनल और इंटरनेशनल में पद जीतने वाले स्पेशल ओलिंपिक के बच्चों का परिचय भी कराया।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोनारी में एग्जीबिशन बास्केटबॉल के मुकाबले में जमशेदपुर ब्लू विजेता
