जमशेदपुर:राष्ट्रीय कैन्सर जागरूकता दिवस के अवसर पर विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में कैन्सर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विद्यार्थियों सहित विद्यालय सदस्यों के साथ एक पीपीटी विडीओ तैयार कर साझा किया गया ।जिसके माध्यम से कैन्सर के कारक, उनके प्रकार, शरीर में कैन्सर के संचरण की प्रवृत्ति, उपचार की संभावनाएँ, कैन्सर की स्थिति में संतुलित भोजन की भूमिका, कैन्सर पीड़ितों के साथ आचरण व्यवहार व बेहतरीन कैन्सर अस्पताल आदि की जानकारी दी गई।
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खु ने दिवस विशेष पर कैन्सर पीड़ितों के प्रति सम्वेदना जताई व कैन्सर के प्रति जागरूकता प्रसार पर बल दिया।