झामुमो नेता बलदेव भुइयां ने कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे पटमदा थाना का घेराव

26

जमशेदपुर: पटमदा प्रखंड पंचायत दिघी झामुमो के जुझारू कार्यकर्ता कृष्णा पद मुदी का तालाब के पास पार्थिव शरीर बरामद किया गया। प्रशासन द्वारा ठंडे प्रक्रिया से गांव के ग्रामवासी आक्रोशित है। परिजनों का कहना है कि मेरा बेटा डूब कर नहीं मरा। अगर डूब कर मरा होता तो नाक से या कान से खून नहीं निकलता या गला में चोट का निशान नहीं होता। मृतक के पिता लक्ष्मीकांत मुदी ने कहां मेरा बेटा को साथ में ले जाकर मार कर फेंक दिया गया है । उसके पेट में पानी भरा हुआ नहीं था उसके बावजूद भी प्रशासन के रवैये से गांव मे आक्रोश बहुत ज्यादा है । जो आदमी घर से बुलाकर उसे लेकर के गया था उसी के घर से मृतक का मोबाइल और कपड़ा बरामद हुआ फिर भी प्रशासन चुपचाप है ना ही उस व्यक्ति को रिमांड में रखा गया।  ना ही कोई पूछताछ की गई । सूचना पाकर मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे बलदेव भुईया से परिजनों ने अपना दर्द साझा किया। बलदेव भुइया ने फोन से पटमदा के थाना प्रभारी अशोक राम से बात की और जल्द से जल्द जांच करके दोषी की गिरफ्तारी का मांग की।  24 घंटा के अंदर नहीं तो दिघी पंचायत के सभी लोग पटमदा थाना का घेराव करेंगे । उसमें बलदेव भुइयां भी उपस्थित रहेंगे । मैंने परिवार के लोगों को आश्वासन दिया है कि अगर प्रशासन कुछ नहीं करता तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी देंगे और दोषी के ऊपर सख्त से सख्त करवाई करने का मांग करेंगे मृतक के परिवार को क्रिया कर्म करने के लिए कुछ राशन एवं आवश्यक सामग्री दिए साथ में पूर्णचंद्र सिंह ,जयराम टूडू, दीघी ग्राम प्रधान ,संतोष महतो ,शशि भूषण सिंह , सुबोल प्रमाणिक ,जोगेश कालिंदी, रवि गुरुम आदि झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

व्रतधारियों के लिए लगाए गए शिविर

Wed Nov 10 , 2021
जमशेदपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ पर बारीडीह बस्ती भोजपुर कॉलोनी छठ घाट , हुडको डैम,हुडलूंग सीटू तलाब, जेम्को छठ घाट पर अपने सेवा शिविर लगा कर छठ मईया से विनती कर मांगा की सब की मनोकामना पूर्ण करे । झायूमो के नगर अध्यक्ष जीतू सिंह, बिनीत जसवाल व […]

You May Like

फ़िल्मी खबर