जमशेदपुर : भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार के श्वसुर श्री राम चंद्र केडिया (97 वर्ष) पचंबा-गिरिडीह (झारखंड) निवासी 2 दिन पूर्व 1 अक्टूबर को इह लोग से प्रस्थान कर गए ।गिरिडीह से लौटने पर यह जानकारी देते हुए श्री पोद्दार ने बताया कि चार बेटे-पांच बेटियां अनेक पोते-पोतियां , नाती-नतिनी , प्रपौत्र-प्रपोत्री व प्रनाती-प्रनतिनि सहित भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गए । कहा कि इस वटवृक्ष की छांव में हम सभी थे । अब उनके नहीं रहने से अजीब सा लगता है । जिनको बराबर देखा करते थे , अब उनको नहीं देख पा रहे हैं । बताया कि जानकारी मिलने पर भारतीय जन महासभा के अनेक लोगों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से कामना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवार को इस महान दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें ।
शोक संवेदना प्रकट करने वालों में जमशेदपुर के विभिन्न उपनगरों से उदय प्रताप सिंह , कैलाश नाथ गाजीपुरी , संतोष कुमार मिश्रा , अशोक कुमार ठकराल , कमल कुमार नरेड़ी , दिनेश मिश्रा , सुजीत कुमार ,
आदित्यपुर जिला सरायकेला-खरसावां से बसंत कुमार सिंह , प्रकाश मेहता , ओम प्रकाश सिंह ,
पाकुड़ से कृष्णा कुमार साहा
सिंगापुर (विदेश) से बिदेह नंदिनी चौधरी ,
रतलाम मध्य प्रदेश से पूनम ढलवानी ,
जयपुर से ओम प्रकाश अग्रवाल ,
नई दिल्ली से अदिति दुबे ,
प्रयागराज से मधु शंखधर स्वतंत्र , आशुतोष गोयल ,
मेघालय से डॉ अवधेश कुमार अवध ,
मेरठ से लक्ष्मी गुसाई ,
नई दिल्ली से सुनीता अग्रवाल ,
करौली राजस्थान से अशोक गोयनका आदि के नाम सम्मिलित है ।यह जानकारी भारतीय जन महासभा के द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में दी गई है ।