पोटका | शादी के बाद पति ने पत्नी से कहा पहले आईएएस बनो तभी पत्नी मानूँगा…लगभग चार साल से पति ने पत्नी को छोड़ कर अलग रह रहा हैं और न्याय के लिए पत्नी दर- दर के लिए भटक रही हैं।
पीड़ित पत्नी पल्लवी मंडल ने कहा कि हमारी शादी परसुडीह के रहने वाले जय मालयो मंडल के साथ 18 जून 2018 को हुई थी,शादी के बाद से ही पति मुझे प्रताड़ित करने लगा और कहा पहले तुम आईएएस बनो तब तुम्हे पत्नी मानूँगा उसके बाद से मुझे छोड़ कर अलग रहने लगा मेरे पति लखनऊ में सिटी यूनियन बैंक के एसिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम करते हैं, हमने पति के खिलाफ कोर्ट में केस भी किये हैं,हम चाहती हूँ कि मुझे न्याय मिलें….वहीं लड़की के पिता प्रदूत मंडल ने कहा मेरे दामाद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और मेरी बेटी को न्याय मिलें।
आईएएस बनो तभी पत्नी मानूँगा…
