जमशेदपुर :महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ब्राह्मकुमारीज संस्था द्वारा ज्योतिलिंग आध्यात्मिक दर्शन मेला का आयोजित किया गया।इस आयोजन मे जन कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन को अतिथि के रूप मे आंमत्रित किया गया। समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन ने अयोजन मे पहूंचते ही ब्राह्मकुमारीज संस्था के सदस्यों ने फूल – गुलदस्ता देकर स्वागत किये।समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित कर महादेव के 12 ज्योतिलिंगों को आरती कर आशिर्वाद लिए। महादेव से आशीर्वाद लेते हुए बोले प्रभु महादेव का महिमा अपरम्पार हैं।आप के संस्था ने प्रभु महादेव के 12 स्वरूप का दर्शन करने का जो नेक कार्य किये हैं यह बहुत ही सराहनीय की बात हैं।साथ ही प्रभु महादेव जी से प्रार्थना कर जुगसलाई विधानसभा के समस्त जनताओ के सुख शन्ति के लिए आशिर्वाद मांगते हुए बोले प्रभु मुझे इतना शक्ति दिजिये कि मै राजीव रंजन समस्त जनताओ का सेवा बहुत अच्छी तरह कर सकू।
