जमशेदपुर: कोविड के नियमो का पालन करते हुए शहर के पूजा पंडालों में माँ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ आज शाम से होने लगी । आपको बता दे कि शहर के सबसे घनी आवादी वाले क्षेत्र बिरसानगर श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी, संडे मार्केट बिरसानगर में वर्षों से पूजा का आयोजन होता है। जिसके अध्यक्ष शम्भू पाल, सचिव दारा सिंह, एसएस टेलर, कालिया लोहार, पाँचू बनर्जी के व अन्य ।
वहीं टेल्को राम मंदिर दुर्गा पूजा कमिटी के द्वारा भी कोविड नियमो का पालन कर भक्तों के लिए माँ के दर्शन के लिए उच्च कोटि की ब्यवस्था की गई।
माँ के दर्शन के लिए पंडालों में भक्तों की भीड़, वीडियोग्राफी में जुटे भक्त
