
जमशेदपुर : सोनारी सिधु कान्हू बस्ती में राष्ट्रीय अटल सेना के द्वारा 200 जरूरतमंद परिवारों के बीच दीपावली पूजा को लेकर दीपक बाती घी मिठाई खोया खिलौना का वितरण किया गया। राष्ट्रीय अटल सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति् सदस्य विजय गोंड़, सुबोध झा, नवीन कुमार चौधरी, रमेश दास के पंकज कुमार के नेतृत्त्व में ।जिला भाजपा नेता सुबोध झा ने कहां अधिक से अधिक धर्म प्रेमियों को पूजा सामग्री और दिया बाती वितरण की जाएगी। सोनारी के सिद्धू कानू बस्ती एवं अन्य बस्तियों में अटल सेना के सहयोग से पूजा सामग्री के वितरण की जाएगी।अटल सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजय कुमार गौड़ ने कहा अटल सेना एवं बागबेड़ा महानगर विकास समिति की ओर से बागबेड़ा थाना चौक काली मंदिर पर कल दिया जलाया जाएगा संध्या 6:00 बजे।इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ राष्ट्रीय अटल सेना के महानगर अध्यक्ष नवीन चौधरी भाजपा नेता सुबोध झा भाजपा नेता रमेश बास्के उपाध्यक्ष पंकज कमल पाठक जी दिलीप मिश्रा राजेश मिश्रा उपस्थित थे।

