उप विकास आयुक्त व जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रथ को रवाना की

6

जमशेदपुर : रथ के माध्यम से पंचायत एवं ग्राम स्तर तक मतदाताओं को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 को लेकर किया जाएगा जागरूक।
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्रथम चरण के दो दिवसीय शिविर का आज आखिरी दिन रहा जिसमे काफी लोगों ने भाग लिया।
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 को लेकर जिले के सभी बूथों पर प्रथम चरण में मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर दो दिवसीय शिविर 28 एवं 29 नवम्बर को आयोजित की गई है। वहीं दूसरे चरण का दो दिवसीय शिविर 5 एवं 6 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत व जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग द्वारा समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं त्रुटिरहित मतदाता पहचान पत्र बनाने को लेकर दो चरणों में चार दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 कार्यक्रम को लेकर जागरूक किया जाएगा जिससे वे अपने निकटतम बूथ पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का उद्देश्य है 1 जनवरी 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम जोड़ना है ताकि एक भी मतदाता छूटे नहीं। उन्होंने जिलावासियों से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत आगामी 5 एवं 6 दिसंबर को मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर अपना नाम जोड़ने या नाम में किसी प्रकार की त्रृटि हो तो उसे सुधारवाने की अपील की। मतदाता सूची संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण-2021 के तहत 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिलास्तरीय अभियान का संचालन जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिरसानगर में नेत्र जांच शिविर सम्पन्न हुआ

Sun Nov 29 , 2020
जमशेदपुर : बिरसानगर 9 नंबर जोन सामुदायिक भवन मे,झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुमन महतो , विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्र सदस्य महावीर मुर्मू और साथ ही बिरसानगर थाना प्रभारी राजेश झा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर