जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की ओर से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में हिंदुस्तानी संग कलब टुइलाडुंगरी के प्रांगण में महिला दिवस मनाया गया…कार्यक्रम का उदेश्य महिलाओ और पुरुषों में सम्मानता बनाये रखने की प्रण ली गई| नारी शक्ति के सम्मान में समारोह में मुख्य अतिथि सोनारी थाना प्रभारी रेनू गुप्ता उपथित हुई, विशिष्ट अतिथि के रूप में बेदु बाई, हेमा साहू, रीना साव और लक्की कौर उपस्थित थी| कार्यक्रम में संस्थापक शीलू साहू समेत गजेंद्र साहू, आकाश साहू हनी साहू, प्रह्ललाद साहू, ललित साहू, रामचंद्र साहू, फुलेश्वरी साहू, नंदनी चौधरी, ज्योति साहू , नेहा साहू, ललिता साहू, दामिनी साहू, इंदु साहू, दिव्यानि साहू, संजना साहू, बिना साहू, रिंकी साहू,खुशबु साहू,अंजलि साहू, गणेश साहू , सनी साहू, साहू, हेमंत साहू, संतोष साहू, सूरज साहू, रमेश साहू आदि उपस्थित हुए।