जमशेदपुर:सारी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है |सरकार करोड़ों रुपया उसके वैक्सीन पर खर्च कर रही है|परंतु कुछ लोग यह सारा चीज जानते हुए भी इस बीमारी का अहमियत को नहीं समझ रहे,
और इसे मजाक में ले रहे हैं |
यही हाल देखने को मिला है भुईयाडीह स्थित एक मैदान में जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है|
इस वीडियो में यह देखने को मिल रहा है कि इस मैदान में जो कि भुईयाडीह में है हब्बा डब्बा का खेल चल रहा है |
प्रशासन पूर्ण रूप से मौन है और कुछ लोगो का कहना है कि स्थानीय प्रशाशन की सहमति से ही यह सारा खेल हो रहा है|अगर हम इन चीजों पर लगाम नहीं लगाएंगे तो कोरोना से जंग लड़ना आसान नहीं होगा|
सरकार को भी चाहिए कि इस तरह की इस तरह की चीजों को नजरअंदाज़ ना करें और शक्ति से इससे निपटारा करें।