जमशेदपुर : टेल्को स्थित बारीनगर से सटी शिवनगरी बस्ती के शिव हनुमान मंदिर में चौबीस घन्टों के अखंड संकीर्तन की शुरुआत आज मंत्रो जाप से शुरू हुआ । दो दिवसीय संकीर्तन कार्यक्रम को लेकर मंदिर प्रबंधन समिति ने भक्तों कर लिए प्रसाद एवम के साथ भोग का भी आयोजन किया है जो दो दिनों तक चलेगा पुन्हाउती के समय तक। इस अवसर लर मंदिर समिति के ओमप्रकाश उपाध्याय,
नागेंद्र उपाध्याय,बीरेंद्र उपाध्याय,
रमाकांत उपाध्याय, उपेंद्र उपाध्याय,प्रेमउपाध्याय,
अरविन्द उपाध्याय, सुबोध पांडेय,भोला पाण्डेय,शशि कांत पांडेय,सूरज कांत तिवारी,निरंजन उपाध्याय,मंटू शुक्ला,कन्हैया ठाकुर,वेद प्रकाश पुरी,अमन दुबे,निशांत नारायण,अविनाश नारायण,अनिकेत नारायण,पंकज उपाधयाय,सौरव तिवारी,रंजन कुमार,शुभम पांडेय,नोरत्तम पूरी,रूपेश राउत,रवि रंजन पांडेय ये लोग उपस्थित थे ।


