जमशेदपुर :हाई स्कूल गोपबंधु विद्यापीठ , टेल्को में 75वाँ स्वतन्त्रता दिवस सादगी रुप से मनाया गया । झंडोत्तोलन विद्यालय के सचिव वृंदावन साहू , कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता एवं प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से किया ।उक्त अवसर पर समस्त वक्ताओं ने वीर शहीदों को स्मरण करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने पर बल दिया ।कार्यक्रम का संचालन उप-प्राचार्या श्रीमति मंजू कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने किया । कार्यक्रम के अन्त में समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के बीच टॉफ़ी एवं मिठाई वितरित किया गया । इसमें मुख्य रुप से वरिष्ठ शिक्षक श्री बी•बी•दास ,
सी• आर•मोहंती, श्री एल• के• पटनायक, श्री पी•के•राउते , श्रीमती नीलम प्रभात , श्रीमती निकी श्वेता, श्रीमती पी•कामेश्वरी , श्रीमती सुनीता कुमारी एवं श्री ऋषभ श्रीवास्तव समेत समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे ।
गोपाबंधु हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस सादगी से मनाया गया
