तिरुलडीह गोलीकांड में शहीद हुए क्रांतिकारी अजीत महतो और धनंजय महतो की 39वाँ शहादत दिवस चौका मोड़ स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पुष्प-धूप अर्पित कर मनाया गया

3

जमशेदपुर: 21 अक्टूबर 2021 को आदिबासि कुड़मि समाज, सरायकेला-खरसावां जिला संयोजक मंडली द्वारा चाण्डिल प्रखण्ड संयोजक राजकिशोर महतो टिड़ुआर के नेतृत्व में 1982 ई. को तिरुलडीह गोलीकांड में शहीद हुए क्रांतिकारी अजीत महतो और धनंजय महतो की 39वाँ शहादत दिवस चौका मोड़ स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पुष्प-धूप अर्पित कर मनाया गया। मौके पर उपस्थित सरायकेला खरसावाॅ जिला संयोजक मण्डली सदस्य पंचानन महतो केटिआर ने कहा कि आज 39 साल बाद भी और अलग राज्य बनने के 21 साल बाद भी शहीद और शहीद परिवार को उचित सम्मान नहीं मिल पाना दुर्भाग्यजनक है। कई सरकारें बनीं, क्षेत्र में कई विधायक सांसद हुए, मगर इसकी समुचित सुधी लेने वाला कोई नहीं। चौका मोड़ पर स्थित प्रतिमा भी जर्जर अवस्था में उपेक्षित पड़ा है, जिसपर नेतागणों और जनसेवकों से विशेष ध्यान देते हुए यथोचित व सम्मानजनक स्थान सुनिश्चित कराने की अपेक्षा रखते हैं।
मौके पर कुकड़ु प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ बिभीषण महतो बंसरिआर , कोषाध्यक्ष शशिभूषण महतो,चाण्डिल संयोजक राजकिशोर टिड़ुआर, राजेश मुतरुआर, सुखदेव काड़ुआर, राकेश मुतरुआर, धनंजय हाॅस्तुआर उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

52वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में दुनिया भर की 300 से अधिक फिल्में प्रदर्शित की जायेंगी

Thu Oct 21 , 2021
52वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए मीडिया का पंजीकरण शुरू नई दिल्ली : 52वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का आयोजन गोवा में 20 नवंबर से 28 नवंबर, 2021 तक होगा। मौजूदा कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, 52वां आईएफएफआई का आयोजन हाइब्रिड स्वरूप (लोग इस कार्यक्रम […]

You May Like

फ़िल्मी खबर