सूर्य मंदिर प्रांगण में हंगामा करने वालों की जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत, करवाई करने की मांग की

4

सूर्य मंदिर परिसर में प्रभु श्रीराम के मंदिर बन जाने से कुछ नेताओं के पेट में हो रहा है दर्द, उनका दर्द राम जी ही दूर करेंगे -संजीव सिंह

जमशेदपुर: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में शुक्रवार को असमाजिक तत्वों द्वारा किये गए हंगामे एवं पुजारी, कमर्चारियों एवं भक्तजनों से दुर्व्यवहार की शिकायत जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से की गई। शनिवार को सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव सिंह के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों एवं समिति के सदस्यों ने साकची आम बागान से उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि सूर्य मंदिर समिति की स्थापना वर्ष 2001 में भक्तजनों के सहयोग से की गई थी। मंदिर समिति द्वारा वर्ष 2001 से बिना किसी विवाद के विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन सुगमतापूर्वक किया जाता है। परंतु पिछले एक वर्षों से मंदिर परिसर में राजनीतिक दल के संरक्षण प्राप्त असामाजिक तत्वों द्वारा निरंतर व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया जाता रहा है। बताया कि मंदिर समिति का चुनाव स्थापना काल से ही आमसभा के माध्यम से की जाती है। जिसका कार्यकाल तीन वर्षों का होता है। सूर्य मंदिर एक पंजीकृत संस्था है। परंतु पिछले एक वर्ष से राजनीतिक विद्वेष की भावना लिए असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। पिछले वर्ष भी आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान मंदिर में आये श्रद्धालुओं एवं कार्यरत कर्मचारियों के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज की गई थी। जिसकी शिकायत सिदगोड़ा थाना में की गई। सूर्य मंदिर में पूजा करने पर कोई रोक नहीं है। सूर्य मंदिर समिति द्वारा व्यवस्था एवं संचालन का कार्य किया जाता है इसलिये अन्य किसी भी तरह के आयोजन हेतु अनुमति लिया जाना आवश्यक है।
इस अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर परिसर में श्री राम मंदिर बनने से कुछ नेता एवं उनके समर्थकों के पेट में दर्द होने लगा है। अपने जीवनकाल में ऐसे किसी धार्मिक कार्यों के बजाय केवल दोषारोपण करने वाले नेताओं को प्रभु श्रीराम एवं रामभक्त जवाब देंगे। पूर्वी विधायक के समर्थकों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा बार बार ऐसा करने पर किसी भी प्रकार का खेद प्रकट ना करना प्रभु श्री राम एवं सूर्यदेव का अपमान करने के समान है। ऐसे कृत्य दर्शाते हैं कि पूर्वी विधायक अपने किसी व्यतिगत आकांक्षा को लिए असामाजिक तत्वों का समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सूर्य मंदिर परिसर पर सुरक्षाकर्मियों की मांग की है।

इस दौरान मंदिर समिति के महामंत्री गुंजन यादव, संरक्षक लक्ष्मीकांत सिंह, शशिकांत सिंह, चन्द्रशेखर मिश्रा, पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय सिंह, अखिलेश चौधरी, राजेश यादव, कोषाध्यक्ष मान्तु बनर्जी, सचिव विनय भूषण शर्मा, दीपक कुमार, बिश्वनाथ सरकार, दिनेश कुमार, रामबाबू तिवारी, मिथिलेश सिंह यादव, भूपेंद्र सिंह, सुशांता पांडा, राकेश सिंह, अनिल मोदी, खेमलाल चौधरी, कल्याणी शरण, गुरदेव सिंह राजा, बबुआ सिंह, संतोष ठाकुर, मंजीत सिंह, बोलटू सरकार, प्रेम झा, कुमार अभिषेक, अमित अग्रवाल, अभिमन्यु सिंह चौहान, विकाश शर्मा, नीलू झा, ज्योति अधिकारी, निर्मल गोप, दीपक झा, अजय सिंह, हेमंत सिंह, सुरेश शर्मा, बबलू गोप, धीरज पासवान, मृत्युंजय यादव, अमिश अग्रवाल, रंजीत सिंह, अजीत जायसवाल समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जितेंद्र सिंह मेहरा को झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा नगर सह सचिव मनोनीत किया गया

Sat Mar 6 , 2021
जमशेदपुर: झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा नगर समिति का विस्तार करते हुए जितेंद्र सिंह मेहरा को झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा नगर सह सचिव मनोनीत किया गया मौके पर नगर अध्यक्ष आमिर अली अंसारी ने जितेंद्र सिंह मेहरा को मनोनयन पत्र दिया उपस्थित नगर उपाध्यक्ष कासिम खान, मोहम्मद मिर्ज़ा, रोनाल्ड,अली अख्तर, सहिद,बाबू खान, बबलू […]

You May Like

फ़िल्मी खबर