ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन ने झारखंड मुख्यमंत्र को जनजातीय/क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए माँग पत्र सौंपा

3

जमशेदपुर:ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरा बिरुली व सलाहकार चंद्र मोहन नाग के नेतृत्व में राँची स्थित आवास में झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी को जनजातीय/क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए माँग पत्र सौंपा।
सुरा बिरुली ने कहा कि झारखंड भारत का दूसरा कश्मीर है जहाँ प्रकृति ने अपने सौंदर्य का खजाना जमकर बरसाया है।ऐसे में राज्य में फ़िल्म सिटी बनने से टूरिज्म के व्यापार में बढ़ोतरी होगी साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों को अपने राज्य में ही रोजगार कर सकेंगे। पिछले कुछ दशक से क्षेत्रीय सिनेमा ही बेहतरीन फिल्मे बना रहा है।
कलाकारों के हित मे अत्यंत आवाश्यक माँग –
मल्टीफ्लेक्स और सिंगल स्क्रीन के लिए जनजातीय/क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए बने सख्त नियम।
बजट में स्थानीय सिनेमा को बढ़ावा देने को लेकर सदन में चर्चा हो।
ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन को शिक्षा और आदिवासी संस्कृति जारूकता अभियान हेतु वाहन (बोलेरो) उपलब्ध करवाई जाए।
ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन को एक एकड़ जमीन आवंटित की जाए।
आदिवासी फिल्म सेन्सर बोर्ड की स्थापना की जाए।
झारखण्ड फिल्म डेवलपमेंट कमिटी में ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन के मेंम्बर को शामिल किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टेल्को के रामाधीन बागान में बच्चों के खेलने के दौरान पड़ोसी के घर में पानी घुसने के बाद दो पक्षों में हंगामा

Mon Apr 5 , 2021
जमशेदपुर : टेल्को के रामाधीन बागान में बच्चों के खेलने के दौरान पड़ोसी के घर में पानी घुसने के बाद दो पक्षों में हंगामा हुआ।विवाद के दौरान पड़ोसी के घर से निकले 8-10 की संख्या में युवकों ने टप्पू नामक युवक पर हमला कर दिया ।टप्पू को गम्भीर रुप से […]

You May Like

फ़िल्मी खबर