इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने पौधरोपण किया धनचटानी में

7

जमशेदपुर: इनर व्हील क्लब क्लब के सदस्यों के द्वारा आज धनचटानी गाँव में फलों के 160 पौधे लगाए गए . क्लब के तरफ से गाँव के 20 किसान परिवार को फलदायी पेड़ों के पौधे दिया गया जिसमें आम, अमरूद, पपीता, लीची और नींबू के पौधे शामिल हैं।
इन ग्रामीणों ने पौधों की देख भाल करने का वादा किया ,यह बाद के वर्षों में उन्हें अपनी आजीविका कमाने के लिए सशक्त करेगा ,जमशेदपुर के डॉक्टर अमित मुखर्जी के द्वारा ग्रामीणों को कोरोना वायरस महामारी के प्रति जागरूक के लिए सरल भाषा में समझाया गया और सभी को इस महामारी के दौरान अपने को सुरक्षित रखने के उपाय बताया गया ।
इस अवसर पर क्लब के तरफ से सभी ग्रामीणों के बीच 100 मास्क भी वितरित किया गया ।
क्लब के अध्यक्ष निभा मिश्रा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर क्लब से प्रेसीडेंट निभा मिश्रा ,उर्वशी वर्मा, अनंनदिता एंव पापिया चौधरी मौजूद थीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एमजीएम थाना क्षेत्र की नाबालिक को गर्भवती किया जादूगोड़ा का ह्रदय कालिंदी

Sat Jul 11 , 2020
जमशेदपुर: जमशेदपुर एमजीएम थाना अंतर्गत बाड़ाबांकी क्षेत्र के रहने वाले की 15 वर्ष 5 माह की पुत्री को उसके मामा गांव जादूगोड़ा के रहने वाले हृदय कालिंदी से उनके पुत्री का जान पहचान हुआ इसी बीच गहरी दोस्ती हुई और कई तरह का प्रलोभन दिया जिसमें एक शादी का झांसा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर