जमशेदपुर :मानगो के लोगो को बिजली की दुर्घटना से बचाने के लिए भाजपा नेता विकास सिंह करेंगे भिक्षाटन । मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तुरिया बेड़ा, गजाडीह ,बालिगुमा बागान एरिया बांस के खंभे में तार नहीं मौत दौड़ती है ।6 महीने पहले मामले को उजागर किया था। उपायुक्त सहित बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया था कि जल्द बांस हटाकर सीमेंट का खंभा लगा दिया जाएगा। 6 महीना बीत गए लोग जान हथेली में लेकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं लोगों को लगा कि विभाग की मजबूरी के कारण सीमेंट का पोल नहीं लग रहा है इसलिए भाजपा नेता विकास सिंह ने तय किया एक हफ्ते का भिक्षाटन पकवाड़ा चलाया जाएगा। भीख में मिले पैसे बिजली विभाग के अधिकारियों को देखकर लोगों की जान बचाने का प्रयास किया जाएगा।
Next Post
झारखंड सरकार के 11 मंत्रियों के लिए आलीशान बंगला बनाने हेमंत सरकार ख़र्च करेगी 69.80 करोड़ रुपये, भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कसा तंज, सीएम को याद दिलाया चुनावी जुमला
Sat Oct 23 , 2021
You May Like
-
4 years ago
गोविंदपुर चार स्थानों में बने कंटेनमेंट जोन