



जमशेदपुर :छठ मैया के चरणों में समर्पित छठ माई के गीतो से सजा है, शहर के गीतकार तोमर सत्येन्द्र सिंह ने।
छठ गीत का एलबम छठ पूजा के शुभ अवसर पर संगीत म्यूजिक कम्पनी ने यूट्यूब पर रिलीज किया है।
जिसे स्वर दी है आरा की सुप्रसिद्ध गायिका इशिता पहाडिया ने , जितेन्द्र सिंह द्वारा निर्मित इस छठ गीत की रिकार्डिंग भोजपुरी फिल्मों एलबम के सुपरस्टार गायक अभिनेता पवन सिंह के जगनाथ स्टूडियो आरा में हुई है । गीतकार तोमर ने बताया कि यह छठ गीत लोगों को पसंद आएगा गाने लिखा गया है दो सहेली पर एक सहेली दुसरे से कहती है आ गइल छठ के त्योहार ए सखी सज गइल सारा बजार ए सखी तोमर के अनेकों भक्ति गीतों एवं लोकगीतों का एलबम जारी हो चुका है।